दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs AUS: भारत को लगा बड़ा झटका, पंत दूसरे वनडे से हुए बाहर - ऋषभ पंत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में होने वाले दूसरे वनडे से ऋषभ पंत बाहर हो गए है. बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी दी.

IND vs AUS, Rishabh Pant
Rishabh Pant

By

Published : Jan 15, 2020, 8:31 PM IST

मुंबई:टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे वनडे से बाहर हो गए है. पंत को मुंबई में खेले गए पहले वन-डे में सिर पर बाउंसर लगी थी.

बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है. वे बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबलिटेशन के लिए जाएंगे.

आपको बता दें कि पहले वनडे में 44वें ओवर में बल्लेबाजी करने के दौरान पंत को पैट कमिंय की गेंद हेलमेट पर लगी थी. जिसके बाद वे दूसरी पारी में विकेटकीपिंग करने भी नहीं उतरे थे.

ऋषभ पंत

पंत की जगह मनीष पांडे क्षेत्ररक्षण के लिए उतरे थे. साथ ही लोकेश राहुल ने विकेटकीपिंग की थी. टीम इंडिया ये मुकाबला 10 विकेट से हार गई थी.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर ने शतक लगाया था. इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

इससे पहले ये खबर आई थी कि ऋषभ पंत टीम के साथ राजकोट नहीं जा रहे है. उनको डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया था.

बीसीसीआई के सूत्र ने कहा था कि ऋषभ पंत आज अन्य सदस्यों के साथ राजकोट नहीं जाएंगे. वे बाद में टीम से जुड़ जाएंगे. अभी इस पर स्पष्टता नहीं है कि वे अगले मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं, या फिर उन्हें आराम दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details