ब्रिस्बेन : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार का खेल बारिश के कारण जल्दी खत्म कर दिया गया. दिन के आखिरी सत्र में ऑस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की दूसरी पारी में सिर्फ 1.5 ओवरों का ही खेल हो पाया था कि बारिश आ गई और खेल रोक दिया गया.
बारिश के कारण जब खेल रुका तब भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के चार रन था. रोहित शर्मा चार रन बनाकर खेल रहे. शुभमन गिल ने खाता नहीं खोला है. बारिश जारी रहने के कारण खेलने लायक स्थिति बनता न देख अंपायरों ने दिन का खेल जल्दी खत्म करने की फैसला किया.
भारत को मैच जीतने के लिए अभी 324 रन और बनाने हैं.
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोते हुए 294 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य दिया.