ब्रिस्बेन :ऑस्ट्रेलिया ने यहां के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को लंच टाइम तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 149 रन बना लिए है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहली पारी में 336 रनों पर समेट दिया था और 33 रनों की लीड ले ली थी. लंच टाइम तक ऑस्ट्रेलिया भारत से 182 रन आगे चल रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 369 रन के जवाब में भारत ने 336 रन बनाए थे. लंच तक स्टीव स्मिथ 28 और कैमरून ग्रीन चार रनों पर नाबाद थे. स्मिथ ने 38 गेंदों का सामना कर तीन चौके लगाए है.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में कल के नाबाद बल्लेबाजों- मार्कस हैरिस और डेविड वॉर्नर के विकेट गंवाए. हैरिस 38 रन बनाकर जबकि वॉर्नर 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद मार्नस लाबुशेन भी आज कोई कमाल नहीं कर पाएं और मोहम्मद सिराज का शिकार बने. इसी ओवर में मैथ्यू वेड भी अपना विकेट दे बैठे.
भारत की ओर से सिराज ने दो, जबकि वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया है.
बता दें कि इस समय सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है. सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था, जबकि मेलबर्न में भारत ने और एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी.