दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियो ने इस वजह से छोड़ा प्रैक्टिस सेशन - India tour of Australia

गाबा में भारत के खिलाफ आगामी चौथे और अंतिम टेस्ट से पहले सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने बुधवार को नेट्स में प्रैक्टिस नहीं की क्योंकि वो कंधे की चोट के कारण सिर्फ फील्ड ट्रेनिंग तक ही सीमित थे.

Ind vs Aus
Ind vs Aus

By

Published : Jan 13, 2021, 5:19 PM IST

ब्रिसबेन: मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की पेस तिकड़ी ने भी वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र के दौरान गेंदबाजी नहीं की, क्योंकि सभी गेंदबाज सिडनी टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन कड़ी मेहनत के बाद उबर रहे हैं.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, "ओपनर विल पुकोवस्की फील्ड ट्रेनिंग तक ही सीमित थे और उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को पुष्टि की थी कि सिडनी टेस्ट में पुकोव्स्की के कंधे में चोट लगी है और भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट में उनका खेलना मुश्किल है.

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने बुधवार को कहा कि सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की के फिट नहीं होने पर शुक्रवार से शुरू हो रहे चौथे और आखिरी टेस्ट में मार्कस हैरिस खेलेंगे. पुकोवस्की को सिडनी टेस्ट के दौरान डाइव लगाकर गेंद रोकते हुए चोट लगी जो उनका पहला टेस्ट भी था.

ये भी पढ़ें- गाबा की उछाल भरी पिच मेरी रहस्यमयी गेंद के लिए उपयुक्त हो सकती है : लॉयन

लैंगर ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "विल के कंधे में पहले से सूजन थी. वह उस दिन के खेल के बाद स्कैन कराने ही वाला था. देखते हैं कि क्या होता है. वह नहीं खेल सका तो मार्कस हैरिस पारी की शुरूआत करेगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details