भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट मैच, (पहला दिन), देखिए वीडियो सिडनी :ऑस्ट्रेलिया ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर गुरुवार को शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में पहला दिन समाप्त होने तक दो विकेट पर 166 रन बना लिए है. मार्नस लाबुशैन 67 रन और स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर खेल रहे है. लाबुशैन का ये 5वां अर्धशतक था.
टी ब्रेक के बाद भारत को केवल एक सफलता मिली है. अपना पहला मैच खेल रहे विल पुकोवस्की 62 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट नवदीप सैनी ने लिया. पुकोवस्की के रूप में सैनी को टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला विकेट मिला.
पुकोवस्की डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के 92वें खिलाड़ी बन गए हैं. भारतीय खिलाड़ियों द्वारा तीन जीवनदान पाने वाले इस युवा खिलाड़ी ने अपनी 100 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए हैं.
इससे पहले भारत ने टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर ही डेविड वॉर्नर (5) का विकेट गिरा दिया था. वॉर्नर का विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया.
इसके बाद आठवें ओवर की पहली गेंद के बाद आई बारिश ने खेल में लम्बा व्यवधान डाला. पहले सत्र में सिर्फ 7.1 ओवर का खेल हो सका था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 27 रन बनाए थे. पुकोवस्की 14 और मार्नस लाबुशैन दो रनों पर नाबाद थे.
दूसरे सत्र का खेल निर्धारित समय पर नहीं शरू हो सका. मैदान गीला था. जब खेल शुरू हुआ तो पुकोवस्की और लाबुशैन ने सम्भलकर अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की.
पहला विकेट गिरने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इस दौरान हालांकि पुकोवस्की को तीन जीवनदान मिले. उन्हें 22वें ओवर की अंतिम गेंद पर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने जीवनदान दिया. पंत ने उनका कैच गिरा दिया.
इसके अलावा पंत ने सिराज द्वारा फेंके गए 25वें ओवर की अंतिम गेंद पर एक बार फिर पुकोवस्की को जीवनदान दिया. यही नहीं, टी ब्रेक से पहले पुकोवस्की जब 42 पर खेल रहे थे तब वह रन आउट होने से बाल-बाल बचे. हालांकि इसका फायदा उठाते हुए पुकोवस्की ने भारत के डेब्यूमैन नवदीप सैनी के पहले ही ओवर में लगातार दो चौके लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया.