सिडनी: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बड़ी उपलब्धि हासिल की. स्मिथ जिन्होंने इस सीरीज में अपने शानदार शतक से फॉर्म में वापसी की, उन्होंने विराट कोहली और सचिन को पीछे छोड़ते हुए कम पारियों में 27 शतक लगाने का कारनामा किया. कोहली और तेंदुलकर ने ये उपलब्धि हासिल करने के लिए 141 पारियां ली. स्मिथ ने 136 पारियां खेलकर 27 शतक लगाया है.
इसके अलावा अपनी पारी के दौरान स्मिथ ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में कोहली द्वारा बनाए गए 7318 रनों को पीछे छोड़ दिया है. दाएं हाथ के बल्लेबाज के पास अब 7,368 टेस्ट रन हैं. उन्होंने कहा, "फॉर्म में वापस आना अच्छा था. दो-तीन हफ्ते पहले ही मैंने एससीजी में दो शतक बनाए. पहले दो मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद आज वापसी हुई और टीम को एक अच्छी स्थिति में पहुंचाने में मदद की.