हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की हर ओर प्रशंसा हो रही है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आखिरी टेस्ट मैच में 3 विकेट से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी है.
इस जीत के बाद क्रिकेट जगत की तमाम दिग्गज हस्तियां टीम इंडिया की तारीफों के पुल बांध रही हैं और इस मामले में पाकिस्तान के कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल है.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया, "अविश्वसनीय टेस्ट और सीरीज जीत भारत के लिए. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ऐसी बोल्ड, साहसिक और दमदार एशियाई टीम के लिए इससे मुश्किल दौरा नहीं देखा है. कोई विषमता इस टीम को रोक नहीं पाई, स्टार क्रिकेटरों की इंजरी, 36 रनों पर ऑलआउट होने के बाद, सभी के लिए प्रेरणादाई. जबर्दस्त भारत."
इसके अलावा पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, "भारतीय टीम का अविश्वसनीय प्रदर्शन. इतनी सारी इंजरी के बाद टीम इंडिया ने जबर्दस्त जीत दर्ज की, भारतीय टीम को बधाई. यह सीरीज लंबे समय तक याद रखी जाएगी."
वहीं, रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने लिखा, "सीरीज में 36 रनों पर ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सीरीज जीतना, वाह."
कामरान अकमल ने भी ट्वीट किया, "भारतीय टीम के इस ऐतिहासिक जीत को हमेशा याद रखा जाएगा. क्या उपलब्धि है. कप्तान अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में शुभमन गिल, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, चेतेश्वर पुजारा, वॉशिंगटन सुंदर ने कमाल का प्रदर्शन किया."
बता दें कि भारतीय टीम नें ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम को खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मे तीन विकेट से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया. चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही भारतीय टीम को ये उपलब्धि हासिल करने में 32 साल और दो महीने लगे.