दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Rajkot ODI : भारत ने लिया पिछली हार का बदला, कंगारुओं को 36 रनों से हराया - भारत और ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में खेले गए वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Rajkot ODI
Rajkot ODI

By

Published : Jan 17, 2020, 9:32 PM IST

राजकोट :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच भारत ने 36 रनों से जीत लिया है. ये मैच जीत कर भारत ने सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है. आपको बता दें कि पिछले मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया. भारत ने बल्लेबाजी कर मेहमान टीम के सामने 341 रनों का लक्ष्य रखा. भारत की ओर से विराट कोहली, शिखर धवन और केएल राहुल ने मैच बेहतरीन पारियां खेलीं.

केएल राहुल
ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से एजम जंपा ने तीन और केन रिचर्डसन ने दो विकेट चटकाए. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों ने जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन वे असफल रहे. कंगारुओं की ओर से स्टीव स्मिथ ने 98 रनों की बाड़ी पारी खेली. साथ ही भारतीय गेंदबाजों ने स्मिथ के अलावा किसी भी बल्लेबाज को अर्धशतक जड़ने का मौका नहीं दिया.मोहम्मद शमी ने तीन विकेट ने लिए. रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी ऑलराउंडर हफीज ने किया बड़ा ऐलान, इस टूर्नामेंट के बाद लेंगे संन्यास

टीमें -

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मनीष पांडे, लोकेश राहुल, नवदीप सैनी.

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, एश्टन अगर, मार्नस लाबुशैन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर, एडम जंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details