दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video: बेंगलुरू स्टेडियम में होगा निर्णायक मुकाबला, पढ़ें भारत के हैरान करने वाले स्टैट्स!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है. अब तीसरा और निर्णायक मुकाबला बेंगलुरू मेें रविवार को खेला जाएगा.

ind vs aus
ind vs aus

By

Published : Jan 18, 2020, 8:29 PM IST

बेंगलुरू :भारत और ऑस्ट्रेलिया को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार को खेलना है. आपको बता दें कि सीरीज का पहला मैच भारत ने 10 विकेट से गंवा दिया था. लेकिन दूसरे मैच में वापसी करते हुए कंगारुओं को उन्होंने 36 रनों से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी थी.

देखिए वीडियो
आपको बता दें कि ये मैदान भारत के लिए काफी लकी रहा है. भारत का इस मैदान पर वनडे क्रिकेट का रिकॉर्ड अच्छा है. जहां तक बात भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैचों की है, तो दोनों टीमों के बीच अबतक सात वनडे मैच खेले गए हैं. जिनमें से चार भारत ने जीते, दो ऑस्ट्रेलिया ने जीते और एक मैच का नतीजा नहीं आ सका था.गौरतलब है कि भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज इस मैदान पर खूब कमाल दिखते हैं. इस मैदान पर रोहित शर्मा ने 318 रन और एमएस धोनी ने यहां 151 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं इस मैदान पर मौजूदा भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन दिया है. हरभजन सिंह ने इस मैदान पर पांच वनडे विकेट लिए हैं. उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने चार-चार विकेट लिए हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

यह भी पढ़ें- 'नेशनल गेम्स में जानबूझकर देरी नहीं की गई'

आखिरी बार इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया ने साल 2017 में वनडे मैच खेला था. ये मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच 124 रनों की पारी खेलकर डेविड वॉर्नर रहे थे. वहीं, उमेश यादव ने भारत के लिए चार विकेट लिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details