बेंगलुरू :भारत और ऑस्ट्रेलिया को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार को खेलना है. आपको बता दें कि सीरीज का पहला मैच भारत ने 10 विकेट से गंवा दिया था. लेकिन दूसरे मैच में वापसी करते हुए कंगारुओं को उन्होंने 36 रनों से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी थी.
Video: बेंगलुरू स्टेडियम में होगा निर्णायक मुकाबला, पढ़ें भारत के हैरान करने वाले स्टैट्स!
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है. अब तीसरा और निर्णायक मुकाबला बेंगलुरू मेें रविवार को खेला जाएगा.
ind vs aus
यह भी पढ़ें- 'नेशनल गेम्स में जानबूझकर देरी नहीं की गई'
आखिरी बार इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया ने साल 2017 में वनडे मैच खेला था. ये मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच 124 रनों की पारी खेलकर डेविड वॉर्नर रहे थे. वहीं, उमेश यादव ने भारत के लिए चार विकेट लिए थे.