दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs AUS : केविन पीटरसन ने टीम इंडिया को इस खास अंदाज में दी बधाई - केविन पीटरसन ट्वीट

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "'यह ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाएं, क्योंकि ये सभी बाधाओं के खिलाफ हासिल हुई है."

Kevin Pitersen
Kevin Pitersen

By

Published : Jan 20, 2021, 9:07 AM IST

हैदराबाद : इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम को हिन्दी में बधाई दी है.

भारतीय टीम नें ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम को खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मे तीन विकेट से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया. चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही भारतीय टीम को ये उपलब्धि हासिल करने में 32 साल और दो महीने लगे.

भारत ने एडिलेड में पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर लगातार दूसरी बार सीरीज में 2-1 से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी.

इस जीत के बाद पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "'यह ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाएं, क्योंकि ये सभी बाधाओं के खिलाफ हासिल हुई है. लेकिन असली टीम इंग्लैंड तो कुछ हफ्तों बाद आ रही है, जिसे आपको हराना होगा अपने घर में. सतर्क रहें, दो सप्ताह में बहुत अधिक जश्न मनाने से सावधान रहें."

इससे पहले गाबा में 33 साल पहले नवंबर 1988 में विव रिचर्ड्स के नेतृत्व में शक्तिशाली वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से मात टीम थी. इस हार के बाद से कंगारू टीम इस मैदान पर अजेय रही थी.

उस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को 33 साल बाद गाबा के मैदान पर एक बार फिर से हार मिली है और इस बार उसे भारत ने धूल चटाई है.

ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर अब तक 56 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 33 जीते हैं, 13 ड्रॉ रहे हैं जबकि केवल नौ में ही उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं, एक मैच टाई रहा है.

भारतीय क्रिकेट टीम

वहीं, भारत को गाबा मैदान पर इससे पहले अब तक एक भी जीत नहीं मिली थी अब मंगलवार को तीन विकेटों से मिली जीत, उसकी इस मैदान पर अब तक की पहली जीत है.

इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में पहले स्थान पर पहुंच गई है.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में जीत हासिल की थी. इस टेस्ट में भारतीय टीम दूसरी पारी में 36 रनों पर ही ढेर हो गई थी. इसके बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम ने मेलबर्न में टेस्ट मैच जीता और सिडनी जबरदस्त खेल दिखाते हुए मैच ड्रॉ कराया. इसके बाद ब्रिस्बेन में निर्णायक टेस्ट मैच में तीन विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज भी अपने नाम की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details