हैदराबाद : इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम को हिन्दी में बधाई दी है.
भारतीय टीम नें ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम को खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मे तीन विकेट से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया. चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही भारतीय टीम को ये उपलब्धि हासिल करने में 32 साल और दो महीने लगे.
भारत ने एडिलेड में पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर लगातार दूसरी बार सीरीज में 2-1 से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी.
इस जीत के बाद पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "'यह ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाएं, क्योंकि ये सभी बाधाओं के खिलाफ हासिल हुई है. लेकिन असली टीम इंग्लैंड तो कुछ हफ्तों बाद आ रही है, जिसे आपको हराना होगा अपने घर में. सतर्क रहें, दो सप्ताह में बहुत अधिक जश्न मनाने से सावधान रहें."
इससे पहले गाबा में 33 साल पहले नवंबर 1988 में विव रिचर्ड्स के नेतृत्व में शक्तिशाली वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से मात टीम थी. इस हार के बाद से कंगारू टीम इस मैदान पर अजेय रही थी.