सिडनी: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन सोमवार को जब ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान पर उतरी थी तो भारत के खिलाफ उसकी जीत उसके करीब दिख रही थी लेकिन मेहमान टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत (97), चेतेश्वर पुजारा (77), टिकाऊ हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने अद्भुत बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की जीत के अरमानों पर पानी फेरते हुए मैच ड्रॉ करा दिया. सीरीज 1-1 से बराबर है.
क्रिकेट डॉट कॉम ने पोंटिंग के हवाले से पोंटिंग ने कहा, "मुझे लगता है कि आपको भारत के द्वारा कल दोपहर और आज के दौरान उन्होंने जो दृढ़ निश्चय दिखाया है, उसके लिए उनको बहुत अधिक श्रेय मिलना चाहिए. उन्होंने जो संकल्प दिखाया, ऋषभ पंत शानदार थे. विहारी और अश्विन अभेद्य थे. उन्हें इसका पूरा श्रेय मिलता है.
अंतिम दिन ऋषभ पंत ने भी 97 रनों की जवाबी पारी खेली. भारतीय टीम में चोटों की लंबी लिस्ट को देखते हुए पोंटिंग ने कहा है कि पंत को अंतिम टेस्ट के लिए बल्लेबाज के रूप में चुना जा सकता है, और रिद्धिमान साहा विकेटकीपर के रूप में आ सकते हैं.