दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पुजारा की धीमी बल्लेबाजी बाकी बल्लेबाजों पर बना रही है दबाव : पोंटिंग - Sydney

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने शनिवार को कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में चल रहे पिंक टेस्ट के तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा का प्लान सही नहीं था.

Ricky Ponting
Ricky Ponting

By

Published : Jan 9, 2021, 12:43 PM IST

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि चेतेश्वर पुजारा की धीमी बल्लेबाजी भारत के बाकी बल्लेबाजों पर दबाव बना रही है. पोंटिंग से जब पूछा गया कि क्या पुजारा को अपनी सोच में बदलाव करना चाहिए.

पोंटिंग ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "मुझे नहीं लगता कि यह सही सोच है. मुझे लगता है कि उन्हें थोड़ा ज्यादा खुलकर खेलना चाहिए क्योंकि मुझे लगता है कि यह उनके बल्लेबाजी जोड़ीदार पर दबाव बना रही है."

पुजारा ने भारत के 2018-19 के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 176 गेंदों पर सिर्फ 50 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: टेस्ट में सातवीं बार रन आउट हुए तीन भारतीय बल्लेबाज

पैट कमिंस ने उन्हें आउट कर भारत को छठा झटका दिया था. इस सीरीज में पुजारा को कमिंस ने पांच में से चार बार आउट किया. पिछले दौरे पर तीन शतक जमाने वाले पुजारा इस सीरीज की पांच पारियों में में सिर्फ 113 रन ही बना पाए हैं. इस सीरीज में यह उनका पहला अर्धशतक था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details