सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि चेतेश्वर पुजारा की धीमी बल्लेबाजी भारत के बाकी बल्लेबाजों पर दबाव बना रही है. पोंटिंग से जब पूछा गया कि क्या पुजारा को अपनी सोच में बदलाव करना चाहिए.
पोंटिंग ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "मुझे नहीं लगता कि यह सही सोच है. मुझे लगता है कि उन्हें थोड़ा ज्यादा खुलकर खेलना चाहिए क्योंकि मुझे लगता है कि यह उनके बल्लेबाजी जोड़ीदार पर दबाव बना रही है."
पुजारा ने भारत के 2018-19 के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 176 गेंदों पर सिर्फ 50 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: टेस्ट में सातवीं बार रन आउट हुए तीन भारतीय बल्लेबाज
पैट कमिंस ने उन्हें आउट कर भारत को छठा झटका दिया था. इस सीरीज में पुजारा को कमिंस ने पांच में से चार बार आउट किया. पिछले दौरे पर तीन शतक जमाने वाले पुजारा इस सीरीज की पांच पारियों में में सिर्फ 113 रन ही बना पाए हैं. इस सीरीज में यह उनका पहला अर्धशतक था.