मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला. ये मैच भारत ने 10 विकेट से गंवा दिया. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलवाई. दोनों ने शतकीय पारी खेली और बेहतरीन साझेदारी भी निभाई.
गौरतलब है कि वानखेड़े में कंगारुओं ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर धो दिया. मोहम्मद शमी और बुमराह का जादू नहीं चल सका. कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 55 रन दिए. शमी ने 58 रन, जसप्रीत बुमराह ने 50 रन, शार्दुल ठाकुर ने 43 रन और रविंद्र जडेजा ने 41 रन दिए.
आपको बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया को 256 रनों का लक्ष्य रखा था. भारत के लिए किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं जमाया. रोहित शर्मा ने अपने होम ग्राउंड पर केवल 10 रन बनाए. शिखर धवन ने 74 रनों की पारी खेली और तीसरे नंबर पर उतरे केएल राहुल (47 रन) भी अर्धशतक से चूक गए. कप्तान विराट कोहली भी केवल 16 रन ही बना सके.
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए. पैट कमिंस और केन रिचर्डसन के खाते में दो-दो विकेट और एडम जंपा और एश्टन एगर ने एक-एक विकेट लिए.
यह भी पढ़ें- पंत के सिर पर गेंद लगी, राहुल ने संभाली विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी
टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, शार्दूल ठाकुर.
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, एश्टन अगर, मार्नस लाबुशेन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर, एडम जैम्पा.