दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अभ्यास मैच : गेंदबाजी के दौरान कैमरन ग्रीन के सिर पर लगी चोट

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के टीम डॉक्टर पिप इंगे ने कहा, "कैमरन को ऑस्ट्रेलिया ए के लिए गेंदबाजी करते समय हल्की सी गेंद लगी है. कैमरन के साथ पहली बार ऐसा हुआ है. वह टीम होटल लौट गए हैं और अभ्यास मैच के बचे हुए दोनों दिन नहीं खेलेंगे."

Cameron Green
Cameron Green

By

Published : Dec 11, 2020, 5:09 PM IST

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में चुने जाने के दावेदार हरफनमौला कैमरन ग्रीन के सिर पर शुक्रवार को यहां भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय जसप्रीत बुमराह के स्ट्रेट ड्राइव से गेंद लग गयी.

वह दिन का अपना दूसरा गेंदबाजी स्पैल डाल रहे थे और जब बुमराह ने स्ट्रेट ड्राइव शॉट खेला तो वह सही समय पर प्रतिक्रिया नहीं कर सके और यह उनके हथेलियों से होते हुए सिर के बाएं हिस्से पर लग गयी जिससे वह तुरंत ही नीचे बैठ गए. नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े मोहम्मद सिराज भागकर उन्हें देखने गए.

मेडिकल टीम ने दो मिनट तक उनकी जांच की और यह ऑल राउंडर कुछ और जांच के लिए खुद ही चलकर मैदान से बाहर चला गया. बल्लेबाज पैट्रिक रोव को 'कन्कशन सब्स्टीट्यूट' के तौर पर शामिल किया गया.

जसप्रीत बुमराह

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के टीम डॉक्टर पिप इंगे ने कहा, "कैमरन को ऑस्ट्रेलिया ए के लिए गेंदबाजी करते समय हल्की सी गेंद लगी है. कैमरन के साथ पहली बार ऐसा हुआ है. वह टीम होटल लौट गए हैं और अभ्यास मैच के बचे हुए दोनों दिन नहीं खेलेंगे."

उन्होंने कहा, "हम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखेंगे और उनकी हालत के बारे में अपडेट देंगे."

ग्रीन ने मंगलवार को ड्रॉ रहे पहले अभ्यास मैच में भारत ए के खिलाफ नाबाद 125 रन की पारी खेली थी जिसके बाद उनके टेस्ट पदार्पण की उम्मीद थी.

जसप्रीत बुमराह और रिषभ पंत

दूसरे मैच में उन्होंने 6.1 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया. यह शुभमन गिल का अहम विकेट था.

इस हफ्ते के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की को पहले अभ्यास मैच के दौरान तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी की गेंद हेलमेट पर लग गयी थी.

सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दूसरे वनडे के दौरान लगी ग्रोइन चोट के कारण पहले टेस्ट से पहले ही बाहर हो चुके हैं. चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला 17 दिसंबर से एडीलेड में दिन-रात्रि मैच के साथ शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details