दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs SL: तीसरे टी20 मैच से पहले दोनों टीमों ने जमकर किया अभ्यास, देखिए VIDEO - In the practice session

पुणे में होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले से पहले भारत और श्रीलंका की टीमों ने मैदान पर जमकर अभ्यास किया है. इस सीरीज में भारत 1-0 से आगे है.

SRILANKA
SRILANKA

By

Published : Jan 9, 2020, 11:16 PM IST

पुणे: भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को खेले जाने वाले तीसरे टी20 मुकाबले से पहले दोनों टीमों ने जमकर मैदान पर अभ्यास किया.

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से मात दी थी. इस मैच को जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

अभ्यास के दौरान भारतीय टीम
अगर श्रीलंकाई टीम को ये सीरीज बराबर करनी है तो उन्हें हर हाल में अगला मुकाबला जीतना होगा. क्योंकि पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था.

ये भी पढ़े- रवि शास्त्री ने चार दिनी टेस्ट के आइडिया को बताया बकवास, कहा- टॉप-6 टीमों को इससे दूर रखो

इसलिए यदि श्रीलंका टीम इंडिया को हराने में सफल हो जाती है तो ये टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो जाएगी. भारतीय टीम के अभ्यास सत्र में कप्तान कोहली समेत सभी खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया. साथ ही मुख्य कोच रवि शास्त्री कोहली को कुछ सलाह देते हुए भी नजर आए.

अभ्यास के दौरान श्रीलंकाई टीम
वहीं श्रींलकाई खिलाड़ी भी फील्ड पर स्ट्रेचिंग करते नजर आए. टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा ने भी जमकर गेंदबाजी का अभ्यास किया. वहीं उनकी टीम के हेड कोच मिकी आर्थर भी टीम के सभी खिलाड़ियों से जरूरी बातचीत करते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details