मुंबई: तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर हाल में इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान कोहनी में चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ में नहीं खेल पाएंगे जो राजस्थान रॉयल्स के अभियान के लिए करारा झटका होगा. आर्चर की अनुपस्थिति में टीम में शामिल हुए नए खिलाड़ी मौरिस तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने को तैयार हैं.
उन्होंने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''मैं आईपीएल में जिस भी टीम के लिये खेला हूं, मेरी भूमिका नयी गेंद और डेथ ओवर में गेंदबाजी करने की रही है. इसमें कोई बदलाव नहीं होता. टीम में हमेशा तेज गेंदबाज मिले हैं और मैं इसमें सहायक की भूमिका निभाता हूं.''
ये भी पढ़ें- विराट कोहली 1 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से जुड़ेंगे
मौरिस ने कहा, ''अगर मैं गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करूंगा तो ये नई भूमिका नहीं होगी और अगर मैं इसमें सहायक की भूमिका निभाता हूं तो भी ये मेरे लिए नई नहीं होगी, लेकिन जब आप आक्रमण की अगुआई करते हो तो इसमें थोड़ी जिम्मेदारी होती है, लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि ये मेरे लिए कुछ अलग चीज नहीं होगी.''