कराची :पीएसएल 2021 में इमरान ताहिर मुल्तान सुल्तान के लिए खेलते हैं. उन्होंने बुधवार को क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ खेले गए एक मैच में कुछ ऐसा किया जिससे वे सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने विकेट लेकर अपनी जर्सी उतार दी और उनके सीने पर क्रिकेट कोच ताहिर मुघल की तस्वीर बनी थी.
आपको बता दें कि ऐसा उन्होंने मुघल को श्रद्धांजलि देने के लिए किया था. उनका देहांत कैंसर के कारण जनवरी 2021 में हुआ था. उनके निधन के बाद इमरान ने सोशल मीडिया के जरिए शोक भी व्यक्त किया था. अब उन्होंने पीएसएल के मैच के दौरान साइम आयुब का विकेट लिया और कोच को श्रद्धांजलि भी दी.