दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'जब मैं छोटा था तब मैं शेन वॉर्न को बहुत देखता था और अब इमरान ताहिर को' - शेन वॉर्न

आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के स्पिनर राहुल चाहर ने मौजूदा गेंदबाजों में चेन्नई सुपर किंग्स के लेग स्पिनर इमरान ताहिर को अपना प्रेरणास्रोत बताया है.

Rahul Chahar

By

Published : May 4, 2019, 11:00 PM IST

मुंबई : चाहर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होने वाले मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "जब मैं छोटा था तब मैं शेन वॉर्न को बहुत देखता था. अब मैं इमरान ताहिर को देखता हूं. उनके पास बहुत सारी विविधताएं हैं. पिच और परिस्थितियों की परवाह किए बिना, वो जानते हैं कि कौन सी गेंद करनी है."

शेन वॉर्न

चहर ताहिर से मदद मांगते हैं

चाहर ने कहा कि जब उन्हें मदद की जरूरत पड़ती है, तो वो दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर ताहिर से मदद मांगते हैं और ताहिर उन्हें अपना सलाह देते हैं. उन्होंने कहा, "मेरे पास उनका नंबर हैं, इसलिए जब भी मैं उनसे कुछ पूछता हूं तो वो हमेशा मेरी मदद करने के लिए आगे आते हैं.

दीपक चाहर और राहुल चाहर दोनों चचेरे भाई

मैं टेस्ट मैच खेलने के लिए अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गया था. वहां की परिस्थितियों की जानकारी लेने के लिए मैंने उन्हें कॉल किया और उन्होंने मेरी मदद की." ताहिर के आईपीएल टीम के साथी तेज गेंदबाज दीपक चाहर और राहुल चाहर दोनों चचेरे भाई हैं. हालांकि राहुल चाहर का मानना है कि जब वे दोनों एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर होते हैं तो फिर वहां भाई-भतीजावाद कोई मायने नहीं रखता है.

इमरान ताहिर

मेरे छात्र हैं

राहुल चाहर ने कहा, "दीपक भैया के पिता ने हम दोनों को कोचिंग दी है, इसलिए वो हमेशा हमें फोन पर बताते रहते हैं कि अगर जब आप दोनों मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर हो तो फिर पीछे मत हटना. आप मेरे छात्र हैं, इसलिए मेरा नाम खराब न करें, इसलिए हम जब एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर होते हैं तो रिश्तों के बारे में नहीं सोचते."

ABOUT THE AUTHOR

...view details