लंदन: दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर ने अपने करियर में एक और शानदार उपलब्धि हासिल कर ली है. क्रिकेट विश्व कप में ताहिर दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है.
इस मैच में पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट करते ही ताहिर ने ये उपलब्धि हासिल कर ली. ताहिर के अब विश्व कप में 39 विकेट हो गए हैं.
अपना तीसरा वर्ल्ड कप खेल रहे ताहिर ने ये उपलब्धि विश्व कप के 20वें मैच में हासिल की. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए डोनाल्ड ने 4 वर्ल्ड कप में 25 मैच खेलकर 38 विकेट चटकाए थे, जबकि शॉन पोलक ने चार वर्ल्ड कप में 31 मैच खेलकर 31 विकेट लिए थे.
विकेट लेने के बाद इमरान ताहिर ताहिर वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले ओवरऑल गेंदबाजों की लिस्ट में 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (71), श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन (68), पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (55), श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (51), चामिंडा वास (49), भारत के जहीर खान (44) और जवागल श्रीनाथ (44) हैं.
पाकिस्तान ने जीता मैच
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 49 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान द्वारा दिए गए 309 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 259 रन ही बना सकी.