कराची :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान ने सरफराज अहमद को राष्ट्रीय टीम में वापसी करने का तरीका बताया है. उन्होंने कहा है कि अहमद को घरेलू क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच मिस्बाह उल हक के बारे में भी बयान दिया किया है.
आपको बता दें कि विकेटकीपर-बल्लेबाज सरफराज से क्रिकेट के तीनों प्रारूप की कप्तानी छिन गई थी. ये फैसला तब लिया गया था जब श्रीलंका से वे टी-20 सीरीज में 0-3 से हार गए थे.
इमरान खान ने सरफराज को दिया राष्ट्रीय टीम में वापसी का मंत्र - पूर्व कप्तान इमरान खान
इमरान खान ने सरफराज अहमद को टीम में वापसी के बारे में कहा है कि वे राष्ट्रीय टीम में वापस आ सकते हैं अगर वे घरेलू क्रिकेट पर ध्यान दें.
imran
यह भी पढ़ें- 2011 विश्व कप फाइनल के हीरो गंभीर ने बताई अधूरे शतक की कहानी, धोनी को ठहराया दोषी
उन्होंने मिस्बाह के बारे में कहा,"मिस्बाह बहुत ईमानदार और निष्पक्ष व्यक्ति हैं जिनके पास बहुत सारा अनुभव है. मुझे लगता है कि मिस्बाह एक अच्छे ऑप्शन हैं, उनके नेतृत्व में टीम वनडे और टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करेगी."
Last Updated : Nov 18, 2019, 12:52 PM IST