कराची :पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की ऑटोबायोग्राफी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने उसमें कश्मीर, 2010 में हुई स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल और अपनी उम्र को लेकर बड़े खुलासे किए हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इमरान फरहत ने अफरीदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने अफरीदी को सेल्फिश प्लेयर तक कहा है और कहा है कि उन्होंने अपने मतलब के लिए कई लोगों का करियर खराब किया है.
साथ ही अफरीदी ने हाल ही में कई दिग्गजों की आलोचना की है. उन्होंने जावेद मियांदाद, वकार यूनुस और गौतम गंभीर के बारे में भी कई विवादित बातें अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखी थीं. फरहत ने कई ट्वीट्स किए जिसमें उन्होंने अफरीदी के बारे में बातें लिखीं.