इस्लामाबाद :पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के बारे में शादी की खबरें लगातार आ रही हैं. पहले हसन अली ने दुबई में रहनी वाली भारतीय लड़की शामिया आरजू से शादी की अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी इमाद वसीम ने निकाह कर लिया है. उन्होंने ब्रिटिश-पाकिस्तानी लड़की सानिया अश्फाक से शनिवार को निकाह कर लिया है. ये निकाह इस्लामाबाद के फैजल मस्जिद में हुई थी. वहीं, हसन ने दुबई में शादी की थी.
इमाद वसीम का निकाह काफी प्राइवेट में हुआ. ऑलराउंडर की शादी के बाद डिनर पार्टी 26 अगस्त को इस्लामाबाद में होगी. इसमें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान भी पहुंचेंगे. उनके साथ उनके असिस्टेंट नाइमुल हक भी आएंगे. इनके अलावा पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) सिनेटर फैजल जावेद को भी निमंत्रण मिला है.
इमाद वसीम का हुआ निकाह, पीएम इमरान खान को भेजा डिनर का निमंत्रण - सानिया अश्फाक
इमाद वसीम ने ब्रिटिश-पाकिस्तानी लड़की सानिया अश्फाक से शनिवार को निकाह कर लिया है. अब 26 अगस्त को वो डिवर पार्टी देंगे जिसके लिए पीएम इमरान खान को भी आमंत्रित किया गया है.
इमाद वसीम
यह भी पढ़ें- रियल बेटिस के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे चोटिल मेसी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को विश्व कप के बाद लंबा आराम मिला है. अब उनको अगली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलनी है. कुछ खिलाड़ी लाहौर के एनसीए में ट्रेनिंग ले रहे हैं. मेन इन ग्रीन अब सितंबर के आखिरी में मैदान में सीरीज के लिए उतरेंगे. उनको घरेलू सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे, तीन टी-20 खेलनी है. इतना ही नहीं दिसंबर में यूएई के खिलाफ वे टेस्ट सीरीज भी खेल सकते हैं.
Last Updated : Sep 28, 2019, 5:14 AM IST