मैनचेस्टर :विश्व कप 2019 के मैच में पाकिस्तान को भारते के हाथो 89 रनों से हारने के बाद पाक ऑलराउंडर इमाद वसीम ने कहा,"वो हमसे हर डिपॉर्टमेंट में बेहतर थे. मुझे लगता है कि उनके पास अच्छे और अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनकी ओपनिंग पार्टनरशिप शानदार थी. और 335, हम अच्छा कर रहे थे लेकिन चार ओवर में चार विकेट गिरना ही टर्निंग पॉइंट था."
WC2019: PAK हरफनमौला खिलड़ी ने बताया मैच का टर्निंग पॉइंट, टीम इंडिया की जमकर की तारीफ - world cup 2019
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी इमाद वसीम ने पाकिस्तान के भारत से मैच हारने के बाद मैच के टर्निंग पॉइंट के बारे में बात की है. उन्होंने बताया है कि वे कहां और कैसे हारे. साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की.
imad
यह भी पढ़ें- Video: भारत से हार के बाद PAK कप्तान सरफराज दिखे निराश, बताई हारने की असल वजह
वहीं, इमाद वसीम की फिटनेस पर पाकिस्तानी कप्तान ने कहा,"हम मैच हार गए हैं तो ऐसी बातें होती हैं. टीम में हर कोई फिट है . लेकिन इमाद वसीम का केस अलग है. हम मैच हार गए हैं इसलिए हर कोई हमारे बारे में ऐसी बातें कर रहा है, लेकिन हमारे पास अभी भी मौका है. अब हमें सभी मैच जीतने होंगे."