नई दिल्ली: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने वाले रोहन जेटली का इस पद पर चुना जाना तय है. रोहन ने कहा है कि अध्यक्ष बनने के बाद वह उस बात को सुनिश्चित करेंगे कि वह संघ के वित्तीय लेन-देन को वेबसाइट के माध्यम से सार्वजनिक करें.
जेटली ने कहा, "डीडीसीए के वित्तीय पहलू को साफ करने की जरूरत है. इसे पारदर्शी तरीके से करना चाहिए, इसे बेहद साफ होना चाहिए. किसी तरह की शंका के बादल नहीं होने चाहिए. यह सभी सार्वजनिक होना चाहिए और डीडीसीए की वेबसाइट पर होना चाहिए. किसी तरह के सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए."
रोहन के पिता अरुण जेटली भी 14 साल तक डीडीसीए के अध्यक्ष रह चुके हैं. रोहन ने अपने पिता के पदचिन्हों पर चलने का फैसला किया और बुधवार को नामांकन भरा. उन्हें डीडीसीए के सभी समूहों से समर्थन हासिल है. अगर जरूरत पड़ी तो इस पद के लिए चुनाव 17-20 अक्टूबर के बीच होंगे.
डीडीसीए अपने प्रशासन के तरीके लिए मशहूर है और बीते कुछ वर्षों में यहां कई वित्तीय गड़बड़ियां उजागर हुई हैं. हाल ही में करोड़ों रुपए कानूनी कार्रवाई पर खत्म हुए हैं. लेकिन अभी तक किसी को भी इस मामले को लेकर सजा नहीं मिली है.
रोहन ने कहा, "पारदर्शिता सिर्फ वित्तीय समिति में नहीं होगी, इंफ्रस्ट्रक्चर और क्लब सुविधाएं में भी यह काफी जरूरी है. मैदान को लेकर भी. हम पैसा निवेश, फंड में रखेंगे. हमें इसे जरूरत पड़ने पर उपयोग में लेंगे क्योंकि इसे ऑडिटर्स भी मंजूरी दे देंगे. इसलिए देखते हैं कि यह कैसे काम करती है. मुझे लगता है कि कुछ फंड बीसीसीआई से भी आना है क्योंकि उसकी एजीएम नहीं हुई है."
वित्तीय मुद्दों के अलावा टीम के चयन में दखल और भ्रष्टाचार भी हाल के दिनों में उजागर हुआ है.
उन्होंने कहा, "टीम के चयन के लिए हम पारदर्शी प्रक्रिया का पालन करेंगे. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि मैं एक नई किताब लिखूंगा जिसमें वित्तीय लेन-देन के अलावा इसमें टीम के चयन की भी चर्चा होगी, चयन के पैमाने क्या होंगे और खिलाड़ियों का चयन कैसे किया जाएगा, यह सभी चीजें शामिल होंगी.
उन्होंने कहा, "पेशेवर क्रिकेटरों से अपील की जाएगी कि वह क्रिकेट संबंधी गतिविधियां देखें और अपना सुझाव दें. मुझे भरोसा है कि कुछ अच्छे लोग मदद करेंगे. अगर आपको क्रिकेट संबंधी गतिविधियों में सुधार चाहिए तो सिर्फ क्रिकेटर ही आपको सही सलाह दे सकत है- चाहे वो मौजूदा क्रिकेटर हों या पूर्व. चीजों को लेकर जांच होती रहेगी. एक अच्छा विजन डॉक्यूमेंट होगा जो लगभग सभी लोगों को संतुष्ट करेगा."