दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोच लैंगर ने बताया, ब्रिस्बेन टेस्ट में चोटिल पुकोवस्की की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी - जस्टिन लैंगर news

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, "विल पुकोवस्की के कंधे में पहले से सूजन थी. वह उस दिन के खेल के बाद स्कैन कराने ही वाला था. देखते हैं कि क्या होता है. वह नहीं खेल सका तो मार्कस हैरिस पारी की शुरूआत करेगा."

Will Pucovski
Will Pucovski

By

Published : Jan 13, 2021, 12:56 PM IST

ब्रिस्बेन : ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने बुधवार को कहा कि सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की के फिट नहीं होने पर शुक्रवार से शुरू हो रहे चौथे और आखिरी टेस्ट में मार्कस हैरिस खेलेंगे.

पुकोवस्की को सिडनी टेस्ट के दौरान डाइव लगाकर गेंद रोकते हुए चोट लगी जो उनका पहला टेस्ट भी था.

लैंगर ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "विल के कंधे में पहले से सूजन थी. वह उस दिन के खेल के बाद स्कैन कराने ही वाला था. देखते हैं कि क्या होता है. वह नहीं खेल सका तो मार्कस हैरिस पारी की शुरूआत करेगा."

मार्कस हैरिस

उन्होंने हालांकि पुकोवस्की के फिट होने की उम्मीद जताते हुए कहा, "वह युवा है और पहला टेस्ट ही खेला है. मानसिक रूप से थका हुआ होगा. आज उसकी स्थिति पर हम नजर रखेंगे. उम्मीद है कि वह फिट हो जाएगा और खेलेगा."

यह पूछने पर कि जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के नहीं खेलने का कितना असर होगा, उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर काफी असर होगा. लेकिन मुझे लगता है कि अब यह सबसे फिट के बाजी मारने की बात हो गई है."

इसके अलावा लैंगर ने आलोचकों के निशाने पर आए कप्तान टिम पेन का बचाव करते हुए उन्हें शानदार कप्तान बताया और कहा कि वह कुछ समय और कप्तान बने रहेंगे.

लैंगर ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "आपको पता भी नहीं है कि टिम पेन पर मुझे कितना भरोसा है. वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सका लेकिन वह तीन साल से ऑस्ट्रेलिया का शानदार कप्तान रहा है."

उन्होंने कहा, "उसने काफी ऊंचे मानदंड कायम किए हैं और उससे नीचे जाने पर आलोचना होती है जो उसकी हो रही है. टिम पेन शानदार कप्तान है और कुछ समय और रहेगा. उसे मेरा सौ प्रतिशत समर्थन है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details