दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अगर हम ट्रॉफी जीते और मैंने विकेट नहीं लिया, तो मुझे कोई परेशानी नहीं : कगिसो रबाडा

हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतने के बाद कगिसो रबाडा ने कहा कि उनका व्यक्तिगत रिकॉर्ड ट्रॉफी के सामने मायने नहीं रखता है. उन्होंने अबतक खेले गए अपने 16 मैचों में रबाडा ने 29 विकेट लिए हैं.

कगिसो रबाडा
कगिसो रबाडा

By

Published : Nov 9, 2020, 12:10 PM IST

हैदराबाद :दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने रविवार को एक बार फिर पर्पल कैप अपने नाम कर ली है. उन्होंने आईपीएल के क्वॉलीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. दिल्ली को 189 रनों को डिफेंड करना था, रबाडा ने अपने स्पेल में 29 रन देकर 4 विकेट लिए और 20 ओवर में हैदराबाद को 172/8 पर रोक दिया. दिल्ली ने 17 रनों से जीत हासिल कर ली थी जिसका श्रेय रबाडा को भी जाता है. अब मंगलवार मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल खेलना है.

कगिसो रबाडा

यह भी पढ़ें- VIDEO: निक किर्गियोस ने डिप्रेशन के साथ अपने संघर्ष पर कहा, "मैं नियंत्रण से बाहर हो रहा था"

मैच के बाद रबाडा ने बात करते हुए कहा कि उनका व्यक्तिगत रिकॉर्ड ट्रॉफी के सामने मायने नहीं रखता है. आपको बता दें कि खेले गए अपने 16 मैचों में रबाडा ने 29 विकेट लिए हैं.

रबाडा ने कहा, "आज मेरा दिन था. मुझे नहीं लगता कि सिर्फ आखिरी ओवर में मैंने अच्छी गेंदबाजी की. ऐसा कई बार होता है कि जब आप अच्छी गेंदबाजी करते हो और रिवॉर्ड नहीं मिलता, आज मैं खुश हूं. हालांकि ये सेकेंडरी चीज है, टूर्नामेंट जीतना प्राइमरी बात है. अगर हम टूर्नामेंट जीते और मैंने एक भी विकेट नहीं लिया... मुझे बुरा नहीं लगेगा."

कगिसो रबाडा

यह भी पढ़ें- 'मुझे वास्तव में एक छुट्टी की जरूरत है' - AC MILAN के कोच पियोली

दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2020 का फाइनल मैच खेलना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details