हैदराबाद : टीम इंडिया और चेन्नई के पूर्व बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, जिन्होंने धोनी के नेतृत्व में खेला है और उनके लिए बहुत सम्मान है. उन्होंने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि वे खिलाड़ियों को सबसे बेहतर परखते हैं. एक वेबसाइट से बात करते हुए बद्रीनाथ ने कहा कि अगर वो (धोनी) आप पर भरोसा नहीं करते हैं, तो भगवान भी मदद नहीं कर सकते हैं.
बद्रीनाथ ने कहा, "धोनी ने हमेशा महसूस किया कि भूमिकाएं बहुत महत्वपूर्ण हैं और ज्यादातर समय मेरी भूमिका टीम को कठिन परिस्थितियों से बाहर निकालना था."
उन्होंने कहा, ''मेरी भूमिका वहां मध्य क्रम में थी. धोनी की सबसे बड़ी ताकत ये है कि वो खिलाड़ियों को अतिरिक्त मौका देते हैं. अगर धोनी को लगता है कि बद्री ठीक है तो बद्री वहां रहेगा. एक बार जब वो इसे सही मानते हैं, तो वो प्रक्रिया पर ध्यान देते हैं. उनका कहना है कि मैं उसे मौके दूंगा, उसे खुद को साबित करने दो.''