दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पिच को लेकर सामने आया जैक क्रॉली का बयान, कहा- लाल गेंद होने से बल्लेबाजी आसान होगी - Zak Crawley latest news

इंग्लैंड के युवा सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने कहा, "मुझे लगता है कि यह वैसी ही पिच होगी. उस पर रन बनाना आसान नहीं था लेकिन वह दोनों टीमों के लिए था. उन्होंने हमसे बेहतर खेला लेकिन हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके."

Zak Crawley
Zak Crawley

By

Published : Mar 3, 2021, 9:14 AM IST

अहमदाबाद :इंग्लैंड के युवा सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे से सहमति जताते हुए मंगलवार को कहा कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पहले की तरह ही होगी लेकिन लाल गेंद होने से बल्लेबाजी आसान रहेगी.

इंग्लैंड के युवा सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली

ये भी पढ़े- शादी करने जा रहे हैं जसप्रीत बुमराह, BCCI से मांगी छुट्टी

भारत ने इस मैदान पर पिछले टेस्ट में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया था. मेजबान टीम अब विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए श्रृंखला 3-1 से जीतना चाहेगी.

क्रॉली ने मंगलवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट से पहले कहा, "मुझे लगता है कि यह वैसी ही पिच होगी. उस पर रन बनाना आसान नहीं था लेकिन वह दोनों टीमों के लिए था. उन्होंने हमसे बेहतर खेला लेकिन हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके."

नरेंद्र मोदी स्टेडियम

ये भी पढे़े- आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित हुए अश्विन, रूट और मेयर्स

यह पूछने पर कि क्या इस टेस्ट में बल्लेबाजी आसान होगी, उन्होंने कहा, "यह पिच पर निर्भर होगा लेकिन मुझे लगता है कि थोड़ा आसान होगा. गुलाबी गेंद थोड़ी कठोर होती है और तेजी से फिसलती है. यही वजह है कि अक्षर को पगबाधा और बोल्ड करके ज्यादा विकेट मिले."

उन्होंने दो टेस्ट में 18 विकेट ले चुके अक्षर पटेल की तारीफ करते हुए कहा, "वह बेहतरीन गेंदबाज है, खासकर इन हालात में. वह काफी सटीक गेंदबाजी कर रहा है और रन बनाने के मौके नहीं देता."

ABOUT THE AUTHOR

...view details