दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC के टी-20 विश्व कप स्थगित करने का फैसला मंजूर: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया - ICC news

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉक्ले ने एक बयान में कहा है, "हम ICC के टी-20 विश्व कप के स्थगित करने के फैसले को मंजूर करते हैं. ये फैसला खिलाड़ियों, प्रशंसकों, अधिकारियों, स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है."

Cricket Australia
Cricket Australia

By

Published : Jul 21, 2020, 2:03 PM IST

मेलबर्न: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने ICC के इस साल होने वाले पुरुष टी-20 विश्व कप को स्थगित करने के फैसले का स्वागत किया है. ICC ने कोविड-19 के कारण 18 अक्टबूर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को स्थगित कर दिया है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉक्ले ने एक बयान में कहा है, "हम ICC के टी-20 विश्व कप के स्थगित करने के फैसले को मंजूर करते हैं. ये फैसला खिलाड़ियों, प्रशंसकों, अधिकारियों, स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है."

वर्ल्ड कप ट्रॉफी

उन्होंने कहा, "कोविड-19 पूरे विश्व में खेल टूर्नामेंट पर असर डाल रहा है और क्रिकेट इससे अलग नहीं है. मौजूदा स्थिति में अक्टूबर में 16 टीमों की मेजबानी करने का जोखिम इस टूर्नामेंट को स्थगित करने के लिए काफी साबित हुआ."

ऑस्ट्रेलिया और भारत ICC के अगले दो टी-20 विश्व कप की मेजबानी की रेस में है लेकिन कौन सा देश किस साल में मेजबानी करेगा ये अभी तय नहीं हुआ है. ये कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए ही तय हो पाएगा.

हॉक्ले ने हालांकि उम्मीद जताई है कि जब विश्व कप की नई तारीखें आएंगी और ऑस्ट्रेलिया को मेजबानी मिलेगी तो वो बेहतरीन टूर्नामेंट आयोजित कराएगा.

उन्होंने कहा, "इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट के लिए काफी सारी मेहनत की गई थी. मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं जो पूरे जुनून और समर्पण के साथ इसमें जुड़े थे."

उन्होंने कहा, "इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में हुआ महिला टी-20 विश्व कप ऐतिहासिक साबित हुआ था और मुझे पूरी उम्मीद है कि पुरुष संस्करण भी शानदार रहेगा."

उन्होंने कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि इस फैसले के बाद हमें मौका मिलेगा कि 2021 या 2022 में हम प्रशंसकों का पूरे देश में फैले बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियमों में सुरक्षित माहौल में स्वागत करेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details