दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला टी20 वर्ल्डकप सेमीफाइनल: बारिश के कारण टॉस में देरी - IND VS ENG

सिडनी में भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे पहले महिला टी20 वर्ल्डकप सेमीफाइनल में बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही है.

WORLD CUP
WORLD CUP

By

Published : Mar 5, 2020, 9:14 AM IST

Updated : Mar 5, 2020, 10:39 AM IST

सिडनी: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश की वजह से टॉस में देरी हो रही है. इस वक्त सिडनी में तेज बारिश हो रही है जिस कारण ये देरी हो रही है.

इंग्लैंड का ये पांचवा विश्वकप सेमीफाइनल मुकाबला है. इंग्लैंड टीम साल 2009 में हुए वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड को हराकर चैपियन बनी थी.

भारतीय क्रिकेट टीम

इस साल इस टूर्नामेंट की बात की जाए तो भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. भारत ने ग्रुप ए में सभी मैचों में जीत दर्ज करते हुए पहला स्थान हासिल किया था. भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से मात दी थी.

दूसरे मैच में बांग्लादेश को 18 रनों से हाराया जबकि तीसरे मैच में मजबूत न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया तो ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में श्रीलंका को 7 विकेट मात दी.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

भारत की सभी मैचों में जीत में अहम भूमिका 16 साल की शेफाली ने निभाई जिन्होंने हर मैच में भारतीय टीम को मजबूत शुरूआत दी. साथ ही गेंदबाजों ने भी अपना काम बखूबी निभाया.

शेफाली वर्मा

लेकिन सेमीफाइनल के दवाब में इन खिलाड़ियों की असल परीक्षा होगी. वहीं विपक्षी टीम इंग्लैंड की बात करें तो इस टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

लेकिन इसके बाद टीम को लगातार तीन जीत मिली उन्होंने पहले थाईलैंड पर 98 रनों से आसान जीत दर्ज की तो अगले ही मैच में पाकिस्तान को 42 रन से हराया था और अपने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज पर 46 रनों से जीत दर्ज की और अपने ग्रुप में 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाई.

भारत और इंग्लैंड में जो भी जीतेगा उनका सामना फाइनल में दूसरे सेमीफाइनल में होने वाले साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के मैच के विजेता से होगा.

Last Updated : Mar 5, 2020, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details