मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 185 रनों का लक्ष्य दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिसा हेली ने 75 जबकि बेथ मूनी ने 78 रन की तूफानी पारी खेली जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में 20 चौके और 5 छ्क्के लगाए.
महिला टी-20 विश्व कप फाइनल टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया. मैदान पर उतरी एलिसा हेली और बेथ मूनी ने अपनी टीम को धमाकेदार शुरूआत दी दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 115 रनों की पारी खेली.
एक समय पर ऑस्ट्रेलिया का 10 ओवरों में स्कोर 91 रन था. हेली एकतरफ से लंबे-लंबे छक्के लगाए हेली ने अपनी 75 रनों की पारी में 7 चौके और 5 छक्के जड़े.
लेकिन राधा यादव ने 12वें ओवर में हेली को वेदा के हाथों कैच कराकर कंगारूओं को पहला झटका दिया. उनके बाद टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने भी शानदार बल्लेबाजी की उन्होंने 15 गेंदों पर 16 रन बनाए. भारत के लिए दिप्ती शर्मा ने 2 जबकि पूनम यादव और राधा यादव ने 1-1 विकेट चटकाया.
महिला टी-20 विश्व कप का ट्रॉफी उनका साथ बेथ मूनी ने दिया जो इनिंग के शुरू से ही अपनी शानदार बल्लबाजी का दम दिखा रहीं थी. अब भारतीय टीम को इस बड़े लक्ष्य का सामना करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की ही तरह शानदार बल्लेबाजी करनी होगी जिसका दारमदार शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना पर होगा. साथ ही कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी भारत को पहला विश्वकप दिलाने की जिम्मेदारी लेनी होगी.
टीमें
भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, तान्या भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़.
ऑस्ट्रेलिया:एलिसा हेली, बेथ मूनी, मेग लैनिंग, जेस जोनासेन, एशलेग गार्डनर, राचेल हेन्स, निकोला केरी, सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, डेलिसा किमबिसन, मेगन शट्ट.