पर्थ: डेन वैन नाइकेक की शानदार पारी (46) की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी महिला विश्व कप 2020 के ग्रुप स्टेज के अपने पहले मैच में इंग्लैंड को छह विकेट से हरा दिया.
इंग्लैंड द्वारा दिए गए 124 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उन्होंने अपना पहला विकेट महज छह के स्कोर पर गिर गया था.
लिजेल ली महज चार रन बनाकर अन्या श्रुबसोलें का शिकार बनी. ली के आउट होने के बाद कप्तान नाइकेक और मरिजने कप्प ने मिलकर पारी को संभाला. इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े. इनकी साझेदारी को साराह ग्लेन ने तोड़ा.
वहीं, क्लो ट्राईऑन और मिग्नॉन डु प्रीज ने आखिरी के ओवरों में मैच को अंजाम तक पहुंचाया. क्लो ट्राईऑन ने 12 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 रन और मिग्नॉन डु प्रीज ने 11 गेंदो में एक चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए.