दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs SA : कोहली को ICC से मिली चेतावनी, एक निगेटिव पॉइंट भी जु़ड़ा - ICC news

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच के दौरान विराट कोहली को आईसीसी ने कोड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक लेवल-1 का दोषी पाया है. कोहली के रिकॉर्ड में निगेटिव पॉइंट जोड़ा गया है.

virat

By

Published : Sep 23, 2019, 7:22 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:54 PM IST

नई दिल्ली :अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को मैदान पर दुर्व्यवहार के लिए चेतावनी जारी की है.

इसके साथ ही उनके अनुशासनात्मक रेकॉर्ड में एक निगेटिव पॉइंट भी जोड़ दिया गया है. बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी-20 मुकाबले के दौरान ब्यूरेन हेंड्रिक्स से बहस के दौरान उन्हें गलत ढंग से कंधा टकराने के लिए दोषी पाया गया है.

विराट कोहली

सितंबर, 2016 में आईसीसी के नए नियमों के लागू होने के बाद से ये ऐसा तीसरा मौका है, जब कोहली के रिकॉर्ड में निगेटिव पॉइंट जोड़ा गया है.दरअसल रविवार को खेले गए मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा था और रोहित शर्मा (9) जब सस्ते में आउट हो गए थे.

ये भी पढ़े- INDvsSA: पांड्या का कैच पकड़ते ही मिलर ने टी-20 में हासिल की ये खास उपलब्धि

इसके बाद विराट कोहली पिच मैदान पर उतरे थे. अपनी पारी के दौरान विराट कोहली ब्यूरन हेंडरिक्स की एक गेंद पर रन दौड़ रहे थे, तभी हेंडरिक्स उनके रास्ते में आ गए.

इस पर विराट ने हेंडरिक्स को कंधे से धकेलते हुए किनारे कर दिया था. कैप्टन विराट कोहली की इस हरकत के बाद उन्हें आईसीसी ने कोड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक लेवल-1 का दोषी पाया है. उन्हें आधिकारिक चेतावनी भी दे दी गई है. इसके साथ-साथ उनको एक निगेटिव अंक भी दिया गया है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details