दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

U19 World Cup : बांग्लादेशी स्पिनर ने ली टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक, स्कॉटलैंड को सात विकेट से हराया - रकिबुर हसन

स्पिनर रकीबुल हसन ने इस अंडर-19 विश्व कप की पहली हैट्रिक ली. अपने खिलाड़ियों के दमदार खेल के बूते बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को सात विकेट से मात दी.

Rakibul Hasan
Rakibul Hasan

By

Published : Jan 21, 2020, 8:46 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 10:01 PM IST

पॉचेफस्ट्रम :बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने मंगलवार को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज की है. रकिबुल हसन की अगुआई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बूते बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को 30.3 ओवरों में सिर्फ 89 रनों पर ऑल आउट कर दिया. इस लक्ष्य को बांग्लादेश ने 16.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. साथ ही रकिबुल हसन ने इस टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक भी ली है.

बांग्लादेश क्रिकेट टीम
हसन ने 5.3 ओवर में 20 रन दे कर चार विकेट लिए. उन्होंने 24वें ओवर में केस सज्जद, लेल रॉबर्टसन और चार्ली पीट को आउट किया.तानजीद हसन के रूप में बांग्लादेश ने अपना पहला विकेट बिना खाता खोले खो दिया था. शमिम हुसैन (10) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 18 के कुल स्कोर पर आउट हो गए. परवेज हुसैन 25 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए.
रकिबुल हसन के स्टैट्स
बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 35 रन था यहां से तौहित ह्दॉय और महमदुल हसन रॉय ने विकेट पर खड़े रहते हुए टीम को जीत दिलाई. तौहिद ने नाबाद 17 और हसन ने नाबाद 35 रन बनाए. स्कॉटलैंड के लिए ये तीनों विकेट फिश्चर केओघ ने लिए.इससे पहले, स्कॉटलैंड के बल्लेबाज बांग्लादेशी गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए. उसके तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंचे. उजेर शाह ने सबसे ज्यादा 28, जैमी केर्न्‍स ने 17 और एंगस गाय ने 11 रन बनाए.
रकिबुल हसन

यह भी पढ़ें- 'कीवीलैंड' पहुंची टीम इंडिया, कोहली-अय्यर ने शेयर की तस्वीर

बांग्लादेश के लिए हसन ने चार, शोरीफुल इस्लाम और तनजीम हसन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. शमीम हुसैन और मृत्युंजय चौधरी को एक-एक विकेट मिला.

Last Updated : Feb 17, 2020, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details