दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अंडर-19 विश्व कप : ICC ने विश्व कप के कार्यक्रमों की घोषणा की, भारत का पहला मैच 19 जनवरी को होगा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले अंडर-19 विश्व कप के कार्यक्रमों की गुरुवार को घोषणा कर दी.

ICC U19 Cricket World Cup 2020 schedule announced

By

Published : Oct 24, 2019, 7:11 PM IST

दुबई : चार बार की चैंपियन भारतीय टीम 19 जनवरी को श्रीलंका के साथ होने वाले मुकाबले से टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत करेगी. इसके बाद वो 21 जनवरी को न्यूजीलैंड से और 24 जनवरी को जापान से भिड़ेगी.

17 जनवरी से नौ फरवरी तक होने वाले इस टूर्नामेंट में मौजूदा चैंपियन भारत को न्यूजीलैंड, श्रीलंका और जापान के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. मेजबान दक्षिण अफ्रीका की टीम 17 जनवरी को अपना पहला मैच खेलेगी। वहीं, नाइजीरिया और जापान पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रही है.

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप

न्यूजीलैंड में पिछले संस्करण में भाग लेने वाली टॉप 11 टीमें और इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली पांच क्षेत्रीय चैंपियसं भी 12 से 15 जनवरी तक जोहान्सबर्ग और प्रीटोरिया में अभ्यास मैच खेलेगी. भारत चार बार इस खिताब को अपने नाम कर चुके है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार और पाकिस्तान ने दो यह खिताब जीत चुके हैं.

INDvsBAN : रोहित शर्मा बने टीम इंडिया के कप्तान

वहीं, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें एक-एक बार विजेता रह चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details