बेनोनी (दक्षिण अफ्रीका): सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हुरैरा की अर्धशतकीय पारी और शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने शुक्रवार को आईसीसी अंडर -19 विश्व कप में अफगानिस्तान पर छह विकेट से जीत दर्ज की. पाकिस्तान को सुपर लीग के पहले सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से भिड़ना होगा.
मोहम्मद आमिर खान ने 3 विकेट लिए
फरहान जखील के 40, अब्दुल रहमान के 30 रन और मध्यक्रम के बल्लेबाजों के सहयोग की मदद से अफगानिस्तान की टीम 49.1 ओवर में 189 रन बनाकर सिमट गई. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर खान ने 3 विकेट झटके. पाकिस्तान को कासिम अकरम (41 गेंदों पर नाबाद 25) और मोहम्मद हारिस (43 रन पर नाबाद 29) ने महज 41.1 ओवर में जीत दिलाई. इस आसान से लक्ष्य को पाकिस्तान ने 41.1 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज मुहम्मद हुरैरा ने रन आउट होने से पहले 76 गेंद में 64 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से नूर अहमद ने 2 विकेट चटकाए.
अफगानिस्तान ने जीता टॉस
इससे पहले, अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कप्तान फरहान जाखिल ने उसके लिए सबसे ज्यादा 40 रन बनाए और इब्राहिम जादरान (11) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े. सधी हुई शुरुआत का अफगानिस्तान के बल्लेबाज फायदा नहीं उठा पाए और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका जिससे टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाई. रहामनुल्लाह (29), आबिद मोहम्मदी (28), अब्दुल रहमान (30) ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके.