पोचेस्त्रा :रविवार को भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें भारत को तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जीत के जश्न में बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी थी. इसके बाद अंडर-19 टीम के मैनेजर अनिल पटेल ने पुष्टी की थी कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों के ऐसे बर्ताव के खिलाफ आईसीसी कार्रवाई करेगी.
ICC करेगी बांग्लादेशी खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई, फाइनल जीत कर की थी भारतीय टीम के साथ धक्का-मुक्की - अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप
अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम ने भारत को हराकर वर्ल्ड कप जीता, लेकिन पहली बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों ने जोश में होश खो दिया और वे भारत के खिलाड़ियों से भिड़ गए. इसके लिए अब आईसीसी खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
![ICC करेगी बांग्लादेशी खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई, फाइनल जीत कर की थी भारतीय टीम के साथ धक्का-मुक्की ICC](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6020240-thumbnail-3x2-jpg.jpg)
ICC
बांग्लादेशी कप्तान अकबर ने कहा,"हमारे कुछ गेंदबाज भावावेश में थे और ज्यादा उत्साहित हो गए थे. मैच के बाद जो हुआ वे दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं भारत को बधाई देना चाहूंगा. ये सपना पूरा होने जैसा है. हमने पिछले दो साल में बहुत मेहनत की है और ये उसी का नतीजा है."
Last Updated : Feb 29, 2020, 8:33 PM IST