दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC Test Rankings : तीसरे नंबर पर खिसके विराट, अश्विन-बुमराह को भी हुआ इतने पायदान का नुकसान - ICC Test Rankings

भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक पायदान का नुकसान हुआ हैं. पहले वे दूसरे स्थान पर थे और अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं.

ICC Test Rankings
ICC Test Rankings

By

Published : Jan 12, 2021, 11:44 AM IST

Updated : Jan 12, 2021, 7:01 PM IST

हैदराबाद :ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी टेस्ट के बाद आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की हैं. इसमें बल्लेबाजी में कीवी कप्तान केन विलियमसन ही नंबर-1 पर हैं और गेंदबाजी में पहला स्थान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस हैं.

वीडियो

भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक पायदान का नुकसान हुआ हैं. पहले वे दूसरे स्थान पर थे और अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अपनी धमाकेदार पारी के बलबूते पर विराट को हटा कर अब खुद नंबर-2 पर आ गए हैं.

छठे नंबर पर बेन स्टोक्स हैं, उनको दो पायदान का फायदा मिला है. वहीं अजिंक्य रहाणे को एक स्थान का नुकसान हो गया है और अब वो सातवें स्थान पर हैं. भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी अब 10वें स्थान से आठवें स्थान पर आ गए हैं.

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफाइंग में दो खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए

वहीं, गेंदबाजों की लिस्ट की बात करें तो जोश हेजलवुड आठवें स्थान से पांचवें स्थान पर आ गए हैं. जेम्स एंडरसन भी अब सातवें स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के पेसर मिचेल स्टार्क को तीन स्थानों का नुकसान हो गया है. वहीं, अश्विन और जसप्रीत बुमराह अब नौवें और दसवें स्थान पर हैं.

Last Updated : Jan 12, 2021, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details