हैदराबाद : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज और इंग्लैंड के श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है.
आईसीसी के बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने टॉप 3 में प्रवेश किया. लाबुशेन 878 रेटिंग के साथ विराट कोहली को पछाड़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. पहले टेस्ट के बाद पैटर्नल लीव पर गए भारत के कप्तान विराट कोहली 862 अंकों के साथ चौथे स्थान पर खिसक गए हैं.
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले चेतेश्वर पुजारा को एक स्थान का फायदा हुआ है और वे सातवें नंबर पर आ गए हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ रैंकिंग में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर कायम है.
वहीं, श्रीलंका के दौरे पर गई इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट को रैंकिंग में छह स्थान का फायदा हुआ है और वे पांचवे नंबर पर पहुंच गए है. पहले टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार दोहरा शतक लगाया था और टीम की जीत में अहम योगदान दिया.