दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC Test Rankings : कोहली के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंचे केन विलियमसन

अपने हालिया प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन आईसीसी द्वारा जारी बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

Kane Williamson
Kane Williamson

By

Published : Dec 7, 2020, 4:49 PM IST

हैदराबाद : वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 251 रनों की पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन आईसीसी द्वारा जारी बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो स्थान की छलांग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए है. विराट कोहली भी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं.

ये भी पढ़े- Aus vs Ind: तीसरे मैच में भी कंगारू को हरा कर भारतीय टीम करना चाहेगी 'क्लीन स्वीप'


अपने हालिया प्रदर्शन के दम पर विलियमसन ने 74 अंक बटोरे और 812 अंकों से बढ़कर 886 अंक पर पहुंच गए. वहीं, उनके साथी खिलाड़ी टॉम लैथन ने भी करियर बेस्ट 733 की रेटिंग हासिल की और बल्लेबाजों की सूची में दसवें नंबर पर पहुंचे.

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 911 पॉइंटस के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं

वेस्टइंडीज की ओर से शतकीय पारी खेलने वाले जर्मेन ब्लैकवुड 17 पायदान की बढ़त के साथ 41वें नंबर पर आ गए हैं. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 86 रन बनाने वाले अल्जारी जोसेफ ने 31 पायदान आगे बढ़कर 219 रेटिंग के साथ 123वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज कप्तान जेसन होल्डर ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची के शीर्ष से गिरकर दूसरे स्थान पर आ गए हैं. इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के नए नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं.

गेंदबाजों की सूची में भी होल्डर की रेटिंग को नुकसान हुआ है, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में एक भी विकेट नहीं लेने के कारण होल्डर पांचवें स्थान से गिरकर सातवें नंबर पर आ गए हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में छह विकेट लेने वाले नील वैगनर स्टुअर्ट ब्रॉड को पछाड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड 845 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

पहले टेस्ट में जीत के साथ न्यूजीलैंड टीम 115 की रेटिंग के साथ टीमों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंची है. वहीं 116 की रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर कायम है. पिछले साल तक टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर बनी हुई टीम इंडिया 114 की रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details