ICC T20I Rankings : विराट छूटे पीछे, रोहित ने संभाली भारत की बागडोर - विराट
आईसीसी द्वारा जारी टी-20 रैंकिंग में विराट कोहली15वें स्थान पर आगए हैं वहीं रोहित शर्मा अब 7वें स्थान पर काबिज हैं.
नागपुर :आईसीसी द्वारा हालहि में जारी आईसीसी टी-20 रैंकिंग में बड़े फेर बदल देखने को मिले जहां एक ओर दीपक चाहर ने जादुई गेंदबाजी का प्रदर्शन कर सबको अपना मुरीद बना 88 पायदान की छलांग लगाकर टॉप 50 में एंट्री मार ली तो वहीं दूसरी तरफ बल्लेबाजी में भारत की अभी तक अगुआई कर रहे विराट कोहली अब टॉप 10 से भी बाहर हो चुके हैं वहीं उनकी जगह कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने अब भारतीय बल्लेबाजी की भी कमान संभालते हुए 7वें पायदान पर अपनी जगह पक्की कर रखी है. रोहित के अलावा के.एल. राहुल भी अपने कप्तान के पीछे ठीक 8वें पायदान पर खड़े हैं.