दुबई: इंग्लैंड अभी भारत से सात अंक आगे है. वो इससे पहले तीसरे स्थान पर था लेकिन ऑस्ट्रेलिया की हाल में न्यूजीलैंड के हाथों 2-3 की हार से भारतीय टीम आगे बढ़ने में सफल रही। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हालांकि केवल एक अंक का अंतर है.
टी20 बल्लेबाजी तालिका में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल एक पायदान नीचे तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं लेकिन कप्तान विराट कोहली पहले की तरह छठे स्थान पर बने हुए हैं.
राहुल के 816 रेटिंग अंक हैं तथा वो इंग्लैंड के डाविड मलान (915 अंक) और ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (830) के बाद तीसरे स्थान पर है. कोहली के 697 अंक हैं. फिंच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम तीन टी20 मैचों में 69, 79 और 36 रन बनाये जिससे वो दो पायदान आगे बढ़ने में सफल रहे. न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने दो अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 218 रन बनाए जिससे वो तीन पायदान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे.