दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC T20I Rankings: राहुल पहुंचे दूसरे स्थान पर, शम्सी-रिजवान ने हासिल की करियर की बेस्ट रैंकिंग - मोहम्मद रिजवान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 42वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

KL Rahul
KL Rahul

By

Published : Feb 15, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 4:10 PM IST

दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की सोमवार को जारी ताजा टी-20 विश्व रैंकिंग में भारत के बल्लेबाज केएल राहुल ने एक स्थान के फायदे के साथ दूसरा और दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी ने गेंदबाजों के बीच करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.

इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 42वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

पाकिस्तान ने रविवार को तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को आठ गेंद रहते चार विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की. पाकिस्तान ने शनिवार को दूसरे टी20 में छह विकेट से जीत हासिल की थी.

शम्सी ने इस सीरीज में छह विकेट अपने नाम किए, जिसमें अंतिम मैच में 25 रन देकर चार विकेट शामिल थे. इसके साथ ही बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा, इंग्लैंड के आदिल राशिद और अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया. गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद अफगानिस्तान के राशिद खान से वे केवल तीन अंक पीछे हैं.

रिजवान को भी सीरीज में 197 रन बनाने का फायदा हुआ, जिसमें नाबाद 104, 51 और 42 शामिल थे. इन प्रभावशाली स्कोर की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड अपने नाम किया. और 116 स्थानों की छलांग लगाते हुए वे करियर का सर्वश्रेष्ठ 42 वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

एक अन्य पाकिस्तानी बल्लेबाज हैदर अली 13 स्थानों की छलांग लगाते हुए 137वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

इसके अलावा भारत के कप्तान विराट कोहली आईसीसी की सोमवार को जारी ताजा टी-20 विश्व रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में सातवें स्थान पर कायम है.

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खत्म हुई सीरीज के बाद टीम रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पाकिस्तान एक अंक पाने के बावजूद चौथे और दक्षिण अफ्रीका एक अंक गंवाने के बावजूद पांचवें नंबर पर है.

Last Updated : Feb 15, 2021, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details