दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की सोमवार को जारी ताजा टी-20 विश्व रैंकिंग में भारत के बल्लेबाज केएल राहुल ने एक स्थान के फायदे के साथ दूसरा और दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी ने गेंदबाजों के बीच करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 42वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
पाकिस्तान ने रविवार को तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को आठ गेंद रहते चार विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की. पाकिस्तान ने शनिवार को दूसरे टी20 में छह विकेट से जीत हासिल की थी.
शम्सी ने इस सीरीज में छह विकेट अपने नाम किए, जिसमें अंतिम मैच में 25 रन देकर चार विकेट शामिल थे. इसके साथ ही बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा, इंग्लैंड के आदिल राशिद और अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया. गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद अफगानिस्तान के राशिद खान से वे केवल तीन अंक पीछे हैं.