दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC RANKINGS: टी20 में नौवें स्थान पहुंचे कोहली, राहुल छठे पर कायम

ताजा जारी टी20 रैंकिंग में  विराट कोहली ने एक पायदान की छलांग लगाई है वो अब 683 रेटिंग के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

By

Published : Jan 11, 2020, 5:07 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 11:18 PM IST

ICC RANKINGS
ICC RANKINGS

पुणे:भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने आईसीसी की ताजा जारी टी-20 रैंकिंग में अपना छठा स्थान कायम रखा है.

वहीं कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन को रैंकिंग में फायदा हुआ है. श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में किए गए प्रदर्शन के दम पर राहुल को 26 अंकों फायदा हुआ है.

देखिए वीडियो
टेस्ट और वनडे में शीर्ष पर काबिज कोहली टी-20 में अब नौवें स्थान पर आ गए हैं. चोट के बाद श्रीलंकाई सीरीज से वापसी करने वाले धवन 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. धवन ने इस सीरीज में 32 और 52 रनों की पारियां खेली थीं.

आखिरी टी-20 मैच में तेज तर्रार पारी खेल भारत को 201 रनों के स्कोर तक पहुंचाने वाले मनीष पांडे भी चार स्थान आगे बढ़ते हुए 70वें स्थान पर आ गए हैं. इस सूची में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम पहले स्थान पर हैं.

शिखर धवन

ये भी पढ़े- राजस्थान रॉयल्स ने फिल्मी अंदाज में दी राहुल द्रविड़ को जन्मदिन की बधाई

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने भी रैंकिंग में सुधार किए हैं.

नवदीप सैनी

प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए नवदीप सैनी 146 स्थान की लंबी छलांग के साथ 98वें स्थान पर आ गए हैं. वहीं शार्दूल ठाकुर 92वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस सीरीज से वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह आठ स्थान आगे बढ़ते हुए 39वें स्थान पर आ गए हैं.

गेंदबाजों की सूची में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान पहले स्थान पर हैं.टीम रैंकिंग में भारत को दो अंकों का फायदा हुआ है लेकिन वे पांचवें स्थान पर ही है. उसके 260 अंक हैं.

Last Updated : Jan 11, 2020, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details