दुबई :ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज सैम फेनिंग को साउथ अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के क्वॉर्टरफाइनल मैच के दौरान भारत के तेज गेंदबाज आकाश सिंह को जानबूझकर कोहनी मारने के लिए सजा के तौर पर दो डिमेरिट अंक दिए गए हैं.
ICC U19 World Cup : भारतीय गेंदबाज को कोहनी मारी तो कंगारू टीम के खिलाड़ी को मिले दो डिमेरिट अंक - akash singh
अंडर-19 विश्व कप के क्वॉर्टरफाइनल मैच के दौरान तेज गेंदबाज आकाश सिंह को ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज ने रन लेते वक्त जानबूझकर कोहनी मारी जिसके बाद उनको आईसीसी ने सजा दी है.
यह भी पढ़ें- NZ vs IND : चौथे मैच में बदली हुई नजर आएगी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
उन्होंने रन लेने के दौरान आकाश को कोहनी मारी. रीप्ले में पुष्टि हुई कि फेनिंग ने ऐसा जानबूझकर किया. फेनिंग ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 75 रन की सर्वोच्च पारी खेली लेकिन 234 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 74 रन से हार गई.
वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम ने खेल भावना का शानदार परिचय दिया था. वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुकाबले के दौरान उनके एक खिलाड़ी को जब चलने में परेशानी हुई तो कीवी टीम के खिलाड़ी उसे गोद में उठाकर ले गए थे.