दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC ODI Rankings : शीर्ष दो स्थान पर बरकरार कोहली और रोहित - विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष दो स्थान पर बने हुए हैं जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज हैं.

Virat Kohli and Rohit Sharma
Virat Kohli and Rohit Sharma

By

Published : Nov 4, 2020, 4:49 PM IST

दुबई : भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने आईसीसी की जारी ताजा रैंकिंग में अपने शीर्ष-2 स्थान कायम रखे हैं. पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद बुधवार को ताजा वनडे रैंकिंग जारी की गई.

पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी इमाद वसीम ने बल्लेबाजी रैंकिग में तीन स्थान आगे बढ़ते हुए 49वें स्थान पर कब्जा जमा लिया है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं, लेकिन उनके रेटिंग अंकों में आठ अंकों का इजाफा हुआ है. आजम ने तीन मैचों की सीरीज में 221 रन बनाए, जिसमें आखिरी मैच में खेली गई 125 रनों की पारी भी शामिल है.

ब्रेंडन टेलर

जिम्बाब्वे की तरफ से ब्रेंडन टेलर और सीन विलियम्स को फायदा हुआ है. टेलर नौ स्थान आगे बढ़ते हुए 42वें नंबर पहुंच गए हैं. उन्होंने कुल 204 रन बनाए, जिसमें पहले मैच में खेली गई 112 रनों की पारी भी शामिल है. विलियम्स 12 स्थान की छलांग के साथ 46वें नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने तीन मैचों में 197 रन बनाए. विलियम्स ने आखिरी मैच में नाबाद 118 रन बनाए.

ट्रेंट बोल्ट

तेज गेंदबाजों में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट पहले स्थान पर कायम हैं. उनके बाद भारत के जसप्रीत बुमराह हैं. पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी अपने करियर की सर्वोच्च रैंकिंग 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं. शाहीन को आठ स्थान का फायदा हुआ है.

पाकिस्तान के एक और गेंदबाज वहाब रियाज को भी हालिया रैंकिंग में फायदा हुआ है. वह छह स्थान आगे बढ़ते हुए 60वें स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने दो मैचों में पांच विकेट लिए हैं जिसमें दूसरे मैच में 41 रन देकर चार विकेट लिए थे.

शाहीन अफरीदी

पाकिस्तान ने यह शृंखला 2-1 से जीती और उसे विश्व कप सुपर लीग में 20 अंक मिले. जिम्बाब्वे ने तीसरा मैच सुपर ओवर में जीता जिससे उसे 10 अंक हासिल हुए. इंग्लैंड सुपर लीग में 30 अंक के साथ अभी शीर्ष पर है.

पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया के समान 20 अंक हैं लेकिन वह बेहतर रन रेट के कारण दूसरे स्थान पर है. इंग्लैंड वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर बना हुआ है. उसके बाद भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान का नंबर आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details