दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी20 विश्व कप 2021 के लिए श्रीलंका और यूएई होंगे भारत के बैकअप : रिपोर्ट - कोरोना वायरस महामारी

भारत अगर अगले साल टी20 विश्व कप की मेजबानी नहीं कर पाता है तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात को बैकअप के तौर पर रखा है. अभी टूर्नामेंट में पूरा एक साल बाकी है.

ICC
ICC

By

Published : Aug 12, 2020, 10:14 PM IST

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाला टी20 विश्व कप कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया है. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, ''अगर कोरोना महामारी के कारण भारत में टूर्नामेंट नहीं हो पाता है तो श्रीलंका और यूएई को पुरूष टी20 विश्व कप 2021 में बैकअप वेन्यू के तौर पर रखा गया है.''

आईसीसी ने पिछले सप्ताह पुष्टि की थी कि टी20 विश्व कप 2021 भारत में और 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा. किसी भी वैश्विक टूर्नामेंट में बैक अप वेन्यू के लिए एक मानक प्रोटोकॉल होता है. रिपोर्ट के अनुसार, ''हर आईसीसी टूर्नामेंट के लिए बैक वेन्यू मानक प्रोटोकॉल के अनुसार ही तय होता है लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार इसका अतिरिक्त महत्व है.''

टी20 विश्व कप

इसमें कहा गया, ''कोरोना महामारी से भारत तीसरा सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है. वहां अब तक 20 लाख से अधिक मामले आ चुके हैं और 45000 से अधिक मौते हो चुकी हैं. मौजूदा स्थिति को देखते हुए आईपीएल यूएई में कराना पड़ रहा है. घरेलू सत्र के लिए भी अस्थायी योजना बनाई गई है.'' भारतीय क्रिकेट बोर्ड से अभी कोई भी इस मसले पर बोलने के लिए तैयार नहीं है क्योंकि टूर्नामेंट में अभी काफी समय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details