दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC ने महिला विश्व कप 2022 के लिए आरएफपी जारी किया - महिला विश्व कप 2022

विश्व कप के दौरान आईसीसी एक स्पोटर्स प्रजेंटेशन सर्विस पार्टनर के साथ करार करेगा, जोकि नए रचनात्मक प्रस्ताव, उच्च गुणवत्ता वाले एकीकृत कार्यक्रम प्रबंधन, और पूरे टूर्नामेंट में कार्यान्वयन कार्यक्रम जारी करेगा.

ICC issues RFP for sport presentation services for 2022 Women's WC
ICC issues RFP for sport presentation services for 2022 Women's WC

By

Published : Feb 2, 2021, 6:52 AM IST

दुबई :अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप 2022 के लिए सोमवार को रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी किया.

ये आरएफपी विश्व कप के दौरान स्पोटर्स प्रजेंटेशन सर्विसेज के लिए जारी किया गया है.

ये भी पढ़े :पाकिस्तानी फैंस ने किया ICC को ट्रोल... हसन अली का उड़ाया था मजाक

अगले साल चार मार्च से शुरू होने वाले महिला विश्व कप 2022 टूर्नामेंट तीन अप्रैल तक चलेगा. टूर्नामेंट में 31 दिनों में 31 मैच खेले जाएंगे.

विश्व कप के दौरान आईसीसी एक स्पोटर्स प्रजेंटेशन सर्विस पार्टनर के साथ करार करेगा, जोकि नए रचनात्मक प्रस्ताव, उच्च गुणवत्ता वाले एकीकृत कार्यक्रम प्रबंधन, और पूरे टूर्नामेंट में कार्यान्वयन कार्यक्रम जारी करेगा.

ये भी पढ़े :कोहली टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर बरकरार, पुजारा छठे स्थान पर पहुंचे

ये आरएफपी टूर्नामेंट के दौरान कंपनियों को आकर्षिकत करेगा. आरएफपी प्रक्रिया के बाद कंपनियों को उनके आवेदन के सफल होने की जानकारी दी जाएगी.

भारतीय टीम विश्व कप में अपना पहला मैच छह मार्च को क्वालीफायर टीम के साथ खेलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details