दुबई:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोरोनावायरस संकट के बाद फिर से क्रिकेट की सुरक्षित बहाली के लिए शुक्रवार को अपने सदस्यों के लिए दिशानिर्देश जारी किया और साथ ही उच्च सुरक्षा प्रोटोकॉल बनाए रखने पर भी ध्यान दिया.
आईसीसी ने अपने इस दिशानिर्देश को चिकित्सा सलाहकार समिति चिकित्सा प्रतिनिधित्व सदस्य के साथ मिलकर तैयार किया है.
आईसीसी ने शुक्रवार को अपने दिशानिर्देशों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति और 14 दिन तक अलग थलग अभ्यास शिविर लगाने की सिफारिश की.
दिशानिर्देश में हालांकि यह नहीं बताया गया है कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आखिरकार क्रिकेट कब से शुरू होगी. लेकिन इसमें यह जरूर बताया गया है कि कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए क्रिकेट कैसे फिर से शुरू किया जा सकता है.
आईसीसी अपने सदस्यों को सलाह देता है कि वे स्थानीय और राष्ट्रीय सरकार के नियमों के साथ तालमेल बिठाते हुए इन दिशानिर्देशों का प्रयोग करें और यह सुनिश्चित करें कि जब क्रिकेट शुरू हो तो, क्रिकेट समुदाय आवश्यक सुरक्षा उपाय को लागू करे.
आईसीसी के दिशानिर्देशों में कहा गया है कि मैच से पूर्व अलग थलग अभ्यास शिविर के आयोजन, स्वास्थ्य, तापमान जांच और कोविड-19 परीक्षण की जरूरत पर विचार करें.
यात्रा से कम से कम 14 दिन पहले सुनिश्चित करें कि टीम कोविड-19 से मुक्त है. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने अभ्यास और प्रतियोगिता के दौरान उचित परीक्षण योजना तैयार करने की सिफारिश भी की.
बता दें कि दुनिया में महामारी फैलने के बाद से ही सभी क्रिकेट गतिविधियां बंद हैं. फिलहाल धीरे-धीरे खिलाड़ी प्रैक्टिस पर लौट रहे हैं, लेकिन खेल कब से शुरू हो पाएगा ये कहना अभी बहुत मुश्किल है.
इस बीमारी के कारण आगामी टी20 वर्ल्ड कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. इसके अयोजन पर चर्चा जारी है. आईपीएल भी अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है.