कोलकाता : द्रविड़ को पिछले साल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था. वह इस सूची में शामिल होने वाले पांचवें भारतीय बने थे. आईसीसी की वेबसाइट पर द्रविड़ के सामने लिखा है, "बल्लेबाजी : बाएं हाथ." इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर काफी खलबली मची है.
सुनील गावस्कर ने पिछले साल तिरुवनंतपुरम में भारत और विंडीज के बीच खेले गए पांचवें मैच से पहले कैप देकर यह सम्मान दिया था. उनके साथ ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग और इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी क्लारे टेलर को भी जुलाई में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जगह मिली थी.