दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC ने हॉल ऑफ फेम की सूची में द्रविड़ को बताया बाएं हाथ का बल्लेबाज - भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बड़ी गलती की है. खेल की सर्वोच्च संस्था ने अपनी वेबसाइट पर हॉल ऑफ फेम की सूची में भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को बाएं हाथ का बल्लेबाज बताया है.

Rahul Dravid

By

Published : Sep 20, 2019, 7:32 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:58 AM IST

कोलकाता : द्रविड़ को पिछले साल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था. वह इस सूची में शामिल होने वाले पांचवें भारतीय बने थे. आईसीसी की वेबसाइट पर द्रविड़ के सामने लिखा है, "बल्लेबाजी : बाएं हाथ." इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर काफी खलबली मची है.

ICC ने हॉल ऑफ फेम की सूची में द्रविड़ को बताया बाएं हाथ का बल्लेबाज

सुनील गावस्कर ने पिछले साल तिरुवनंतपुरम में भारत और विंडीज के बीच खेले गए पांचवें मैच से पहले कैप देकर यह सम्मान दिया था. उनके साथ ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग और इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी क्लारे टेलर को भी जुलाई में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जगह मिली थी.

अब अफरीदी ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों के पाकिस्तान न आने का ठीकरा भारत पर फोड़ा

द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट और 344 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 24,177 रन बनाए हैं.

Last Updated : Oct 1, 2019, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details